पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

  • पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें शनिवार को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.
  • ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव KC वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है.
  • हार्दिक पटेल के अलावा गुजरात में तत्काल प्रभाव से डीसीसी अध्यक्ष के तौर पर महेंद्र सिंह एच परमार, आनंद चौधरी व यासीन गज्जन की नियुक्ति हुई है.
  • 20 जुलाई 1993 को गुजरात में जन्मे हार्दिक पटेल पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चा में आए, इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
  • पिछले काफी वक्त से वह राज्य की रुपाणी सरकार की मुखालफत कर रहे हैं, सोशल मीडिया के साथ जमीन पर भी वह लगातार सक्रिय रहे हैं.
     यह भी पढ़ें - शरद पवार का भाजपा पर तंज, कहा- बालासाहेब ठाकरे और बीजेपी की सोच का कोई मेल नहीं