Get Premium
शरद पवार का भाजपा पर तंज, कहा- बालासाहेब ठाकरे और बीजेपी की सोच का कोई मेल नहीं
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को इंटरव्यू देते हुए कहा कि भाजपा और बालासाहेब की सोच बहुत अलग है।
- उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव में लोगों ने केंद्र सरकार के पक्ष में वोट दिया लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट दिया।’
- शरद पवार ने कहा, 'भाजपा ने एक संदेश देने की कोशिश की कि जो बीजेपी करेगी वही सही है, बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी है।'
- पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए पवार ने कहा कि, 'किसी नेता को यह नहीं कहना चाहिए कि मैं ही वापस आऊंगा।'
- पवार ने कहा, 'कांग्रेस और शिवसेना में हमेशा से अनबन नहीं थी, जब इंदिरा गांधी के खिलाफ पूरा देश खड़ा था, तब बालासाहेब ठाकरे ने उनका साथ दिया था।’
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: डब्लूएचओ ने धारावी मॉडल सराहा लेकिन प्रदेश में बढ़ रहा संक्रमण