पीएम केयर्स फंड की जांच में भाजपा ने लगाया अडंगा, अब लोक लेखा समिति नहीं करेगी जांच

  • कोरोना संकट से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड की जांच लोक लेखा समिति नहीं करेगी, सभी सदस्यों में सर्वसम्मति नहीं बन सकी.
  • 2जी स्पेक्ट्रम जैसे अहम मामले की जांच कर चुकी ये समिति अहम संसदीय समितियों में से एक है, ऑडिटर जनरल की पेश रिपोर्टों की जांच पड़ताल करती है.
  • समिति में शामिल भाजपा सदस्यों ने कोरोना संकट के सरकारी प्रबंधन के जांच पड़ताल के अधीर रंजन चौधरी के प्रस्वात को स्पष्ट तौर पर रोक दिया.
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, पीएम केयर्स की फंडिंग संसद द्वारा स्वीकृत नहीं है इसलिए लोक लेखा समिति जांच नहीं कर सकती.
  • इसके पहले समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन ने सदस्यों से देश के बारे में सोचने व अंतरात्मा से काम करने व इसपर आम सहमति बनाने की अपील की थी.
     यह भी पढ़ें - कानपुर एनकाउंटर : वकील का दिमाग व मंत्री का हाथ, पकड़े जाने पर विकास दुबे ने किए थे कई खुलासे

More videos

See All