Molitics Logo

कानपुर एनकाउंटर : वकील का दिमाग व मंत्री का हाथ, पकड़े जाने पर विकास दुबे ने किए थे कई खुलासे

  • कानपुर में डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्यारे कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने एनकाउंटर से पहले कई बड़ा खुलासा किया था.
  • सूत्रों के मुताबिक विकास को एक मंत्री ने शरण दी थी, उसे शराब कारोबारी का भी साथ मिला था जिसकी मदद से वह एमपी के उज्जैन पहुंचा था.
  • महाकाल मंदिर में गिरफ्तारी की योजना वकील ने बनाई थी, इन तीन लोगों की वजह से विकास 7 दिन तक पुलिस को गुमराह करता रहा.
  • पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसका न सिर्फ यूपी बल्कि एमपी के नेताओं से भी संबंध था, उन नेताओं की शह पर ही अपराध करके ये बचता रहा था.
  • उज्जैन के जिस महाकाल थाना क्षेत्र में उसकी गिफ्तारी हुई वहां एक दिन पहले ही थानेदार को हटाया गया था, ये भी जांच का विषय बना हुआ है.
     यह भी पढ़ें - हर्षवर्धन बोले, नहीं हुआ है कोरोना का समुदायिक प्रसार, ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही