हर्षवर्धन बोले, नहीं हुआ है कोरोना का समुदायिक प्रसार, ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही
- देश में कोरोना संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में सामुदायिक प्रसार तो कहीं नहीं शुरु हो गया है.
- इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, हमारे यहां वायरस का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है, हम मामलों की संख्या से चिंतित नहीं हैं.
- हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना के मरीजो के ठीक होने की दर 63 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 2.72 फीसदी ही है, जांच में तेजी आई है.
- हर्षवर्धन ने कहा, अब हर दिन करीब 2.7 लाख सैंपलों की जांच हो रही है, इतना बड़ा देश होने के बावजूद हमारे यहां सामुदायिक चरण में नहीं पहुंचे हैं.
- पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 26,506 केस सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,93,802 हो गई है, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व दिल्ली अधिक प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें - कुख्यात अपराधी विकास दुबे का शव लेने से परिजनों ने किया इंकार, पोस्टमार्टम हाउस भी नहीं पहुंचे