एनकाउंटर पर बोले दिग्विजय- जिसका शक था वही हुआ, अब कुछ उजागर नहीं हो पाएगा

  • कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को एनकाउंटर में मार दिया गया है, इसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल कर रही है।
  • इसपर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिसका शक था वह हो गया। विकास का किन राजनैतिक लोगों से, पुलिस व अन्य शासकीय अधिकारियों से संपर्क था, अब उजागर नहीं हो पाएगा।
  • कांग्रेस नेता का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के 2 अन्य साथियों का भी एनकाउंटर हुआ है लेकिन तीनों एनकाउंटर का पैटर्न एक समान क्यों है?
  • बीते दिन दिग्विजय ने विकास के सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मांग की थी और कहा था कि इस गैंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
  • दिग्विजय ने कहा था कि विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें।

    यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार पर कमलनाथ ने दागे सवाल, पूछा- कब होगी कर्जमाफी?