
शिवराज सरकार पर कमलनाथ ने दागे सवाल, पूछा- कब होगी कर्जमाफी?
- एमपी में उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार तेज़ होती जा रही है, कमलनाथ ने कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव किया।
- कमलनाथ ने सवाल किया कि दूसरे चरण के कर्जमाफी की राशि शिवराज कब तक खातों में डालेंगे और तीसरे चरण की शुरूआत कब से होगी।
- पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनका वचन पत्र कुल 5 सालों तक आधारित था, लेकिन 15 महीने में ही उनकी सरकार गिरा दी गई।
- उन्होंने पूछा कि 2008 में 50 हजार तक का ऋण माफ करने का वादा भाजपा ने घोषणा-पत्र में किया था, क्या उन्होंने एक किसान का ऋण माफ किया।
- कमलनाथ ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने हजारों दावे किए थे, लेकिन अभी तक उन दावों को लेकर कोई काम नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- विकास की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- शिवराज ने एमपी को अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बना दिया





























































