सीएम उद्धव ठाकरे ने ‘कोरोना सतर्कता समिति’ गठित करने को कहा, बोले- जनता की भागीदारी जरूरी

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों की भागीदारी जरूरी है।
  • सीएम ने कहा कि सभी शहरों में 'कोरोना सतर्कता समिति' बनानी चाहिए और सभी स्थानीय प्रशासन की मदद करें।
  • सीएम ने ठाणे जिले में विभिन्न नगर निकायों के कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की।
  • उन्होंने कहा कि व्यापक इंतजाम को लेकर लगातार दिए निर्देशों के बावजूद अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं पाया। 
  • ठाणे जिले में बुधवार तक कोविड-19 के 47,063 मामले आए और संक्रमण से 1404 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: एनसीपी में शामिल हुए 5 शिवसेना पार्षद वापस पार्टी में लौटे, उद्धव ठाकरे ने जताई थी नाराजगी