एनसीपी में शामिल हुए 5 शिवसेना पार्षद वापस पार्टी में लौटे, उद्धव ठाकरे ने जताई थी नाराजगी

  • महाराष्ट्र में कोरोना काल के बीच शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार में आपसी मतभेद जारी है।
  • अहमदनगर जिले के 5 शिवसेना पार्षद एक सप्ताह के भीतर बुधवार को एनसीपी से पार्टी में वापस लौट आए हैं।
  • इस पर सीएम उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताई, विवाद सुलझाने के लिए डीप्टी सीएम अजित पवार ने सीएम से बात की।
  • गौरतलब है कि, इसके पहले डीसीपी स्तर के ट्रांसफर को लेकर भी एनसीपी और शिवसेना में अनबन हुई थी।
  • गृह विभाग ने ट्रांसफर की मंजूरी दी थी लेकिन सीएम ने CMO को लूप में न लेने पर नाराजगी जताई थी।
यह भी पढ़ें: मुंबई में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी को लकेर DCGI ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र