Get Premium
पीएम ने वाराणसी के NGO से की बातचीत, कहा- कर्म करने वाले फल नहीं मांगते, निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।
- शुरूआत में कबीरदास का दोहा दोहराते हुए पीएम ने कहा कि सेवा करने वाला सेवा का फल नहीं मांगता, दिन रात निःस्वार्थ भाव से सेवा करता है।
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इसी भावना के साथ काम कर रही है, हमारी प्राथमिकता है कि गरीब की पीड़ा कम हो, उन्हें भोजन की दिक्कत न हो।
- मोदी ने सलाह दिया कि दो गज की दूरी के साथ मास्क या गमछा लगाने की आदत डालनी होगी, साथ ही रास्तों पर थूंकने की आदत बदलनी पड़ेगी।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होते ही काशी की रौनक लौट आएगी, काशी का विकास भारत के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हब के रूप में होगा।
यह भी पढ़ें- शहीद CO के परिजनों का आरोप- यह गिरफ्तारी नहीं बल्कि विकास को मौत से बचाया गया