विकास की गिरफ्तारी पर बोले शिवराज- महाकाल की शरण में जाने से नहीं धुलते पाप
- कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है।
- इसपर एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी बात यूपी के मुख्यमंत्री योगी से हो गई है, विकास को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
- गिरफ्तारी को लेकर शिवराज ने कहा, 'जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं।'
- शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अपराधियों को चेतावनी दी है कि उनकी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है।
- इससे पहले सपा प्रमुख ने सवाल किया था कि सरकार बताए कि विकास की गिरफ्तारी हुई है, उस अपराधी ने आत्मसमर्पण किया है।
यह भी पढ़ें- जब महाकाल मंदिर में चिल्लाने लगा शख्स, कहा- मैं ही हूं विकास दुबे कानपुर वाला