जेल में बंद डॉ.कफील खान ने बताया जान को खतरा, कहा- एनकाउंटर कर आत्महत्या बताया जा सकता है

  • एएमयू में कथित रूप से भड़काऊ भाषण के आरोप में डॉ.कफील खान इन दिनों में जेल में बंद है, उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।
  • एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार को डर है कि पुलिस मुझे एनकाउंटर में या यह बताकर ना मार दे कि मैं भाग रहा था। या ऐसा दिखाया जाएगा कि मैंने आत्महत्या कर ली।’
  • उन्होने आगे कहा कि वो इतने बुजदिल नहीं है कि आत्महत्या करेंगे या आत्महत्या के बारे में सोचेंगे, और ना ही वो भागने की कोशिश करेंगे।
  • इससे पहले कफील की पत्नी ने पत्र लिखकर मथुरा जेल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा किया गया था, लेकिन उसे नजरंदाज कर दिया गया।
  • बता दें, कोरोना काल में कैदियों को छोड़ा जा रहा है, लेकिन कफील को पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर जेल में बंद कर रखा है।

    यह भी पढ़ें- 6 दिनों बाद भी पुलिस को विकास की कोई ठोस सुराग नहीं, दो और साथी एनकाउंटर में ढेर