6 दिनों बाद भी पुलिस को विकास का कोई ठोस सुराग नहीं, दो और साथी एनकाउंटर में ढेर

  • कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे 6 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका, लेकिन एक एक करके उसके गुर्गों का सफाया हो रहा है।
  • कानपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को एनकाउंटर में मार गिराया, इससे पहले जय भी एनकाउंटर में मारा गया था।
  • प्रभात को फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया गया था, बताया जा रहा है कि वो कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था, तब उसका एनकाउंटर कर दिया गया।
  • वहीं रणबीर शुक्ला ने हाइवे पर कार लूटा था, खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी और दोनों ओर से फायरिंग होने लगी जिसमें रणबीर शुक्ला की मौत हो गई।
  • विकास को खोजने के लिए कई राज्यों की 60 से अधिक पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन उनको अभी तक विकास की कोई ठोस सुराग तक नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कहा- अपने अलादिन के चिराग से योगी ने प्रदेश को बनाया नंबर 1