अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कहा- अपने अलादिन के चिराग से योगी ने प्रदेश को बनाया नंबर 1
कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या से योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है, अखिलेश ने कहा कि योगी ने अपने अलादिन के चिराग से प्रदेश को हर मामले में नंबर 1 बना दिया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधों में, रोजगार विनाश में, कोरोना की धीमी जांच में, किसानों की बदहाली, गड्ढायुक्त सड़कों, भेदभाव, खराब शिक्षा और अन्याय में प्रदेश नंबर 1 है।
सपा नेता ने दावा किया कि भाजपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं, किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वो बस ठगी का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, बिजली कटौती से फसल की बुवाई बुरी तरह से प्रभावित है और बाजार में बिचौलियों की वजह से सब्जी के दाम बढ़ गए हैं।
पूर्व सीएम का कहना है कि बेकारी पहले से ही चल रही थी, कोरोना काल में यह चरम पर है, श्रमिकों का रोजगार छिन गया है लेकिन सरकार के पास कोई प्लान तक नहीं है।