Get Premium
चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा, सप्त ऋषि के बाद ‘महिला आत्मनिर्भर’ के जरिए लक्ष्य साधने की कोशिश
- बिहार में कोरोना के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं, भाजपा ने उच्च स्तर से लेकर बूथ स्तर की तैयारियों में लग गई है.
- भाजपा हर जाति-वर्ग और तबके के वोटो को लुभाने के लिए रणनीति तैयार कर रही है, पार्टी की पहली कोशिश बूथ को मजबूत करने की है.
- भाजपा बूथ स्तर पर नारी आत्मनिर्भर बूथ बनाने जा रही है, इसके तहत 7-7 महिलाओं की टीम बनाई जाएगी जो लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करेगी.
- न सिर्फ अपील बल्कि महिला वोटरो को वोट देने के लिए बूथ तक ले आने की भी जिम्मेदारी रहेगी, इसके पहले भाजपा ने सप्तऋषि बनाया था.
- भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा के मुताबिक इस काम को प्रमुखता के साथ किया जा रहा है, जल्द ही टीम तैयार कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें - कानपुर हत्याकांड : साइकिल पर भाग गया 'विकास'! नहीं पकड़ पाई योगी की पुलिस!