कानपुर हत्याकांड : साइकिल पर भाग गया 'विकास'! नहीं पकड़ पाई योगी की पुलिस!

  • यूपी के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करके फरार हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे के भागने को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है.
  • पुलिस के मुताबिक विकास दुबे ने घटना को अंजाम देने के बाद रात 2 बजे साइकिल के जरिए मुख्य सड़क के बजाय खेतो के जरिए शिवली पहुंचा.
  • शिवली पहुंचने के बाद उसने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया, यहां किसी ने उसे बाइक उपलब्ध करवाई जिसके जरिए वह लखनऊ की तरफ निकल गया.
  • विकास के लखनऊ पहुंचने से पहले उसकी पत्नी ऋचा भी लखनऊ के आवास से निकल भागी, ऋचा की आखिरी लोकेशन चंदौली में मिली.
  • बताया जा रहा कि विकास फरीदाबाद के होटल में छिपा था जहां पुलिस ने छापा मारा तो वह भाग गया, एनकाउंटर में अमर दुबे को मार दिया गया.
     यह भी पढ़ें - हिस्ट्रीशीटर विकास के राइट हैंड अमर दुबे का एनकाउंटर, हमीरपुर STF ने किया ढेर