Get Premium
हिस्ट्रीशीटर विकास के राइट हैंड अमर दुबे का एनकाउंटर, हमीरपुर STF ने किया ढेर
- यूपी के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे के साथी अमर दुबे को हमीरपुर STF ने एनकाउंटर में मार गिराया।
- विकास दुबे के गुर्गों में अमर सबसे करीबी माना जाता था, हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों के पोस्टर में अमर का नाम सबसे ऊपर था।
- वहीं विकास को पकड़ने के लिए 60 से भी अधिक टीमें लगातार प्रयासरत है, लेकिन अभी तक वो पुलिस की पहुंच से काफी दूर है।
- सूत्रों का कहना है कि वो फरीदाबाद के होटल में छिप कर बैठा था, मौका पाते ही वो पुलिस की आंख में धूल झोंककर रफूचक्कर हो गया।
- इसी बीच कानपुर के चौबेपुर थाने के 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है, इन लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है।
यह भी पढ़ें- विकास ने दरोगा को फोन पर दी थी चेतावनी- थानेदार को समझा लो नहीं तो बिकरु से उठेंगी लाशें