Facebook

लेह में बोले पीएम मोदी, जो कमजोर हैं वे शांति की पहल नहीं कर सकते, बहादुरी के लिए शांति जरूरी

  • भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनातनी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे और सेना के जवानों को संबोधित किया.
  • पीएम ने सेना को लेकर कहा, आपकी बहादुरी और वीरता के किस्से देश के हर घर में गूंज रहे हैं, दुश्मनों ने आपकी आग को और भड़का दिया है
  • पीएम मोदी ने कहा, जब देशतक देश की रक्षा आप जैसे सैनिकों के हाथों में है आपके मजबूत इरादों में है तो मुझे ही नहीं पूरा देश को विश्वास है.
  • चीन को निशाने पर लेकर कहा, विस्तारवादी समय खत्म हो गया है, यह विकास का युग है, इतिहास गवाह है कि विस्तारवादी ताकतें हमेशा हारी हैं.
  • उन्होंने वहां उपस्थित महिला सैनिकों का अभिनंदन किया, पीएम मोदी ने आखिर में कहा, हमने सीमा क्षेत्र में विकास खर्च को 3 गुना बढ़ा दिया है.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगा : कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, दंगा करने के लिए बनाए गया था ‘कट्टर हिंदू एकता’ वाट्सऐप ग्रुप

More videos

See All