दिल्ली दंगा : कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, दंगा करने के लिए बनाए गया था ‘कट्टर हिंदू एकता’ वाट्सऐप ग्रुप

  • दिल्ली दंगे को लेकर पुलिस ने कोर्ट में एक और चार्जशीट दायर की है, इसमें वाट्सऐप ग्रुप के जरिए हिंसा फैलाने की बात कही गई है.
  • गोकुलपुरी इलाके में 25-26 फरवरी को हुए दंगे में जोहरीपुर पुलिया नाले में एक विशेष समुदाय के 9 लोगों की हत्या करके लाश फेंक दी गई थी.
  • चार्जशीट के मुताबिक, हिंसा फैलाने वालों ने वाट्सऐप पर ‘कट्टर हिंदू एकता’ नाम से व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया, इसमें कुल 125 लोग शामिल थे.
  • ग्रुप के एक मेंबर ने लिखा था कि गंगा विहार का रहने वाला हूं, जहां दिक्कत होगी पूरी फौज लेकर आ जाऊंगा, हमारे पास गोली-बंदूक सबकुछ है.
  • वाट्सऐप ग्रुप के लोग जोहरीपुर नाले के पास गुजरते लोगों से जय श्रीराम का नारा लगवाते, नारा न लगाने वाले की हत्या करके नाले में फेंक देते.
     यह भी पढ़ें - भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच लेह पहुंचे पीएम मोदी, सुरक्षा हालात पर कर रहे चर्चा

More videos

See All