कानपुर मुठभेड़ के लिए अखिलेश ने सरकार को बताया जिम्मेदार, कहा- अपराधियों को जिंदा पकड़कर हो सत्ता का भंडाफोड़

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें CO, SO समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
  • इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट मंगाई है, वहीं विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार और अपराधियों की मिगीभगत का शिकार पुलिसकर्मी हो गए।
  • अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है।
  • शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की है कि अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए।
  • बता दें, 2001 में विकास ने भाजपा सरकार में मंत्री को थाने में घुसकर गोलियों से भुन दिया था और उसके ऊपर प्रदेश के बड़े नेताओं का हाथ है, इससे उसने अपना साम्राज्य बढ़ा लिया है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर मुठभेड़ को लेकर एक्शन मोड में मुख्यमंत्री योगी, दिए कार्रवाई के आदेश