Facebook

कानपुर मुठभेड़ को लेकर एक्शन मोड में मुख्यमंत्री योगी, दिए कार्रवाई के आदेश

  • यूपी के कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें CO समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
  • फायरिंग में बिल्हौर सीओ देवेंद्र कुमार मिश्र, एसओ महेश यादव समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इनके अलावा 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
  • इस वारदात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं, इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी की डीजीपी और अपर मुख्य सचव गृह से लगातार बातचीत चल रही है।
  • मुख्यमंत्री ने तुरंत रिपोर्ट मांगी है और दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का आदेश दिया है, इससे पहले उन्होंने शहादत के प्रति नमन अर्पित की है।
  • वहीं सपा ने इस हमले की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार शहीदों के परिवार को एक एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही कहा कि राज्य में जंगलराज कायम है।

    यह भी पढ़ें- बड़े नेताओं की शह में पनपा है कुख्यात बदमाश विकास दुबे, मंत्री को थाने में गोलियो से भुना था

More videos

See All