प्रियंका का मायावती पर पलटवार, कहा- सरकार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी

  • भारत चीन संघर्ष को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है, प्रियंका गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर तीखा हमला बोला है।
  • कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा, 'जैसे कि मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है।'
  • उन्होंने आगे लिखा, 'इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है। हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा।'
  • प्रियंका गांधी का कहना है कि जो सरकार देश की सरज़मीं को गँवा डाले, उस सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी।
  • बता दें, मायावती ने कहा था कि वो चीन के मुद्दे को लेकर देश के साथ खड़ी हैं और सभी लोगों को सरकार का साथ देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- यूपी: हड़ताल पर गए 102 व 108 एंबुलेंस के कर्मचारी, रूक गईं आवश्यक चिकित्सा सेवाएं

More videos

See All