
कांग्रेस के लोग बेहूदी बातें करते हैं, चीन मुद्दे पर बसपा केंद्र सरकार के साथ: मायावती
- भारत चीन संघर्ष को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ खडी है।
- मायावती का कहना है कि कांग्रेस के लोग बेहूदी बातें करते हैं, आपसी विवाद से चीन को फायदा मिलेगा।
- प्रियंका के अघोषित प्रवक्ता वाले बयान पर पलटवार करते उन्होंने हुए कहा कि बसपा की विचारधारा अलग हैं।
- उनका कहना है कि सीमा के मुद्दों को लेकर देश के भीतर के मुद्दे दब रहे हैं, सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।
- मायावती ने आरोप लगाया कि जमीन पर गरीब को लाभ नहीं मिल रहा है, प्रचार से काम नहीं चलने वाला है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के दावों को कांग्रेस ने बताया कोरा झूठ, कहा- इस ठगी को जनता कभी माफ नहीं करेगी




























































