योगी सरकार के दावों को कांग्रेस ने बताया कोरा झूठ, कहा- इस ठगी को जनता कभी माफ नहीं करेगी

  • कांग्रेस ने यूपी की योगी सरकार पर रोजगार के नाम पर जनता के साथ छलावा करने के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दावे सच्चाई के विपरीत हैं।
  • प्रेस कांफ्रेंंस में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है, लेकिन यह दावा कोरा झूठ और ठगी है।
  • लल्लू ने कहा कि सदियों से गांव में लोग काम करते आ रहे हैं, सरकार इसे अपनी उपलब्धी बता रही है, इस गोरखधंधे और ठगी को जनता माफ नहीं करेगी।
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार देने का दावा कर रही है, लेकिन रोजाना कहीं न कहीं लोग आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।
  • उन्होंने सवाल कि बांदा जिले में 20 लोगों की आत्महत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? पूछा यदि रोजगार मिल रहा है तो लोग आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?'

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, लगाया सेना का मनोबल गिराने का आरोप