बोले पूर्व मंत्री, चुनाव के लिए टिकट मांगना कोई गलत बात नहीं

  • एमपी में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से टिकट पाने के लिए दावेदारों की शक्ति प्रदर्शन को पूर्व मंत्री ने जायज करार दिया।
  • तरुण भनोत ने कहा कि टिकट मांगना कोई बुरी बात नहीं है, जो व्यक्ति पार्टी के लिए काम करता है वही टिकट मांगता है।
  • उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि इस बार टिकट चेहरा देखकर नहीं बल्कि सर्वे के आधार पर दिया जाएगा।
  • कांग्रेस नेता का कहना है कि लगातार पड़ोसी देशों से संबंध खराब हो रहे हैं, इसके लिए पूर्व सरकार को जिम्मेदार बताना गलत है।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है।

    यह भी पढ़ें- विजयवर्गीय को लेकर शेखावत के बयान पर बिफरी भाजपा, हो सकती है कार्रवाई