
चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार के रक्षाकवच बने शरद पवार, कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास
- लद्दाख में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को लेकर कांग्रेस हमलावर है।
 - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक कई सवाल सरकार से पूछ रहे हैं, वहीं, शरद पवार बचाव में हैं।
 - राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम सच बोलें और अपनी जमीन वापस लेने की कार्रवाई करें, पूरा देश उनके साथ है।
 - जिसपर पवार ने कहा, '1962 में चीन ने हमारी 45 हजार स्क्वेयर किमी जमीन पर कब्जा किया जो अब भी उनके पास है।’
 - आगे पवार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए, हमें इतिहास को भी याद रखना चाहिए।
 


 
 
 


























































