भारत चीन संघर्ष को लेकर कांग्रेस ने 9 मुद्दों पर सरकार को घेरा, कहा- 2013 में यूपीए सरकार ने चीन को खदेड़ा था

  • भारत चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है।
  • यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि गलवान वैली, पैंगान्ग, लेक एरिया, हॉट स्प्रिंग समेत कई क्षेत्रों में घुसपैठ और अतिक्रमण पर पीएम एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। 
  • अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को भ्रमित रखने का काम किया है, वहीं 2013 में यूपीए सरकार ने डेप्सैंग एरिया से चीन को खदेड़ दिया था।
  • लल्लू ने सवाल किया कि सन 2013 में चीन के घुसपैठ की घटना के बावजूद भी मोदी ने पीएम केयर जैसे फण्ड में चीन की कम्पनियों से पैसा क्यों रिसीव किया।
  • कांग्रेस नेता ने 9 सवालों पर मोदी सरकार से जवाब मांगा, जिनमें मुख्य तौर पर बीते 6 वर्षों में भारत चीन व्यापार, आयात-निर्यात और संबंध को लेकर सवाल हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार, अब तक 660 की मौत