यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार, अब तक 660 की मौत

  • बीते दिन यूपी में कोरोना के 606 नए मामले मिले, इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,300 हो गई है।
  • राज्य सरकार के अनुसार 14,808 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 6689 मरीजों का इलाज चल रहा है।
  • 11 नए कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ पूरे प्रदेश में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 660 पहुंच गई है।
  • प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 66.40 फीसदी हो गई है, वहीं अब तक कुल 6,83,643 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
  • यूपी में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने दावा किया कि राज्य में कोरोना नियंत्रण में है।

    यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच शहर लौट रहे प्रवासी मजदूर, बोले- भूख से अच्छा तो कोरोना