अमित शाह बोले, दिल्ली में जुलाई के आखिर तक नहीं होंगे 5.5 लाख केस, सिसोदिया के बयान से फैला भ्रम

  • दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, पिछले दिनों मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जिस गति से केस बढ़ रहे ऐसे में जुलाई के आखिर तक 5.5 लाख केस होंगे.
  • उनके इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, सिसोदिया के बयान से डर पैदा हुआ है, कोरोना के इतने मामले दिल्ली में नहीं आएंगे.
  • शाह ने कहा, कोरोना टेस्ट को चार गुना किया गया है, हर दिन करीब 20 हजार टेस्ट हो रहे हैं, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, निपटने के लिए तैयार हैं.
  • गृह मंत्री ने कहा, दिल्ली की सरकार को 500 ऑक्सीजन सिलेंडर व 440 वेंटिलेटर दिए हैं, एंबुलेंस के लिए प्राइवेट कंपनियों से बात कर रहे हैं.
  • शाह ने कहा, दिल्ली NCR को लेकर भी बैठक जारी है, जल्द ही हरियाणा व यूपी के सीएम के साथ बैठकर समन्वित रणनीति हम बनाएंगे.
     यह भी पढ़ें - अमित शाह का राहुल पर पलटवार, कहा- चर्चा करनी है तो आइए 1962 से अभी तक हो जाए 2-2 हाथ