अमित शाह का राहुल पर पलटवार, कहा- चर्चा करनी है तो आइए 1962 से अभी तक हो जाए 2-2 हाथ

  • पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच देश में कांग्रेस व भाजपा नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग तेज हो चुकी है.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल उठाए, देश को सच्चाई बताने की बात कही, यहां तक कि ’Surender Modi’ तक कर दिया.
  • अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, चर्चा से कोई नहीं डरता है, लेकिन जब देश के जवान संघर्ष कर रहे तब सरकार स्टैंड लेकर कदम उठा रही है.
  • उन्होंने कहा, राहुल गांधी के बयान पाकिस्तान व चीन को खुश करने के लिए हैं, ऐसे वक्त में ऐसे बयान देश के लिए एकदम ठीक नहीं है.
  • गृह मंत्री ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लद्दाख की गलवान घाटी के साथ कोरोना की जंग को भी जीतने जा रहा है.
     यह भी पढ़ें - मन की बात : पीएम मोदी बोले, लॉकडाउन से बाहर आ रहा देश, कोरोना को हराने व अर्थव्यवस्था पर होगा जोर