राजस्थान: सुबह तक 78 नए केस आए सामने, राज्य में 22 प्रतिशत एक्टिव केस बचे

  • राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 78 नए मामले सामने आए, जयपुर में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित मिले।
  • झुंझुनू में 18, अलवर में 9, श्रीगंगानगर में 5, सवाई माधोपुर में 5, अजमेर में 4, भरतपुर और कोटा में 2 मरीज मिले।
  • वहीं, दौसा, नागौर, टोंक और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला, जिसके बाद कुल संक्रमित 12772 हो गए हैं।
  • राज्य में बाहर से आए 2 व्यक्तियों की मौत हो गई, कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 294 लोगों की जान गई है।
  • सोमवार सुबह तक कोरोना से 65 मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें से 55 को डिस्चार्ज किया गया, 2847 एक्टिव केस बचे हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राज्यसभा का रण जारी, पार्टी विधायकों की बैठक के फौरन बाद दिल्ली निकले सचिन पायलट