राजस्थान में राज्यसभा का रण जारी, पार्टी विधायकों की बैठक के फौरन बाद दिल्ली निकले सचिन पायलट

  • राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है, डिप्टी सीएम सचिन पायलट पार्टी विधायकों की मीटिंग के बाद दिल्ली निकल लिए.
  • पार्टी के नेताओं की माने तो सचिन पायलट निजी कारणों से दिल्ली गए हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह किसी महत्वपूर्ण चर्चा के लिए गए हैं.
  • वहीं सीएम अशोक गहलोत पिछले दो दिन से जहां विधायकों को रखा गया है वहीं डेरा डाले हुए हैं, शनिवार रात निर्दलीय विधायकों से बात की.
  • सीएम गहलोत ने कहा, भाजपा राजस्थान में भी मध्य प्रदेश की कहानी को दोहराना चाहती है इसलिए विधायकों को लालच दिया जा रहा है.
  • बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटें हैं कांग्रेस ने दो सीटों पर केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी के रूप में प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

    यह भी पढ़ें - राजस्थान में राज्यसभा का रण जारी, 13 निर्दलीय विधायकों ने सीएम गहलोत से मिलकर रखी शर्त