Get Premium
राजस्थान में राज्यसभा का रण जारी, 13 निर्दलीय विधायकों ने सीएम गहलोत से मिलकर रखी शर्त
- राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है, शनिवार देर रात 13 निर्दलीय विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की.
- मुलाकात के दौरान विधायकों ने खुद के क्षेत्र में विकास व शासन-प्रशासन में अधूरे छूटे कामों का मुद्दा उठाया और समाधान की मांग की.
- विधायकों ने मनरेगा में काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग की, इसके लिए सीएम को पीएम के सामने मुद्दा उठाने की बात कही.
- सीएम ने सभी से पर्सनल स्तर पर बात की, सभी विधायकों ने एकजुटता के साथ कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही है.
- बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा, विधायकों की कोई भी राजनीतिक मांग नहीं है निर्दलीय विधायक कम से कम एक कैबिनेट मंत्री पद चाहते हैं.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का तंज, कहा- अब किस्मत वाले नहीं रहे मोदी जी