कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का तंज, कहा- अब किस्मत वाले नहीं रहे मोदी जी

  • लॉकडाउन के बीच पिछले 5 दिन से हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने हमला बोला है.
  • सिब्बल ने दावा किया कि कोरोना संकट के समय भारत में पेट्रोल पर कर दुनिया में सबसे ज्यादा 69 फीसदी है लेकिन सरकार राहत नहीं दे रही है.
  • सिब्बल ने कहा, मई 2014 में कच्चे तेल कीमत 106 डॉलर प्रति बैरल थी तब देश में पेट्रोल 71.40 थी अब 38 डॉलर में है लेकिन कीमत 75.14 रुपए लीटर है.
  • सिब्बल ने दावा किया कि सरकार अपना खजाना भर रही है जिसका बोझ आम लोगों पर पड़ रहा है, उन्होंने केंद्र को विफल व निकम्मी बताया है.
  • कपिल ने आगे कहा, मोदी जी ने कहा था कि मैं किस्मतवाला हूं इसलिए जनता को फायदा हुआ, लेकिन अब वह किस्मत वाले नहीं रहे हैं.
    यह भी पढ़ें - कोरोना : दिल्ली में संकट गहराया, हर तीसरा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित, ठीक होने में लग रहा ज्यादा वक्त