किसानों की आत्महत्या पर प्रियंका का योगी सरकार पर तंज- CM की मैपिंग में इनकी जगह नहीं

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी योगी सरकार पर लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमला कर रही हैं, इस बार उन्होंने किसानों की आत्महत्या का मामला उठाया है।
  • प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'बुंदेलखंड में पिछले एक हफ्ते में चार किसानों और मजदूरों ने आत्महत्या कर ली. इसमें वे प्रवासी मजदूर भी थे, जो बाहर से लौटे थे।'
  • उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और अधिकारी रोज़ मैपिंग कराने की बात करते हैं, लेकिन दुख की बात है कि उनके मैप में गरीब श्रमिकों और किसानों की जगह नहीं है।
  • इससे पहले कांग्रेस नेत्री ने राज्य सरकार के रोज़गार वाले दावों को खारिज कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में MA-BED किए हुए युवा मनरेगा में काम करने को मजबूर हैं।
  • प्रियंका गांधी ने अनामिका शुक्ला प्रकरण को लेकर भी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लिया था, उन्होंने गहन जांच कराने और न्याय देने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- यूपी: कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी जारी, संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार