यूपी: कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी जारी, संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार

  • यूपी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 503 नए मामले मिले हैं।
  • कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13119 हो गई है, वहीं कोरोना के कारण 385 की मौत हो चुकी है।
  • राज्य सरकार के अनुसार 7875 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 4858 उपचाराधीन हैं।
  • गत दिवस 14 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 4 लाख से अधिक जांच हो चुकी है।
  • आगरा में 1013, नोएडा में 913, कानपुर में 686, मेरठ में 614, ग़ाज़ियाबाद में 601 मरीज मिल चुुके हैं।
 
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का तंज, कहा- अब किस्मत वाले नहीं रहे मोदी जी