अमेरिका की धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की टीम को वीजा देने से भारत ने किया इंकार

  • कोरोना संकट के बीच अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की टीम भारत में धार्मिक आजादी का आकलन करने के लिए आना चाहती थी.
  • भारत ने वीजा देने से मना कर दिया, कहा- विदेशी एजेंसियों को भारतीय नागरिकों के साथ संवैधानिक अधिकारों का मूल्याकन करने का आधार नहीं है.
  • एक ही पहले ही ट्रंप सरकार के एक अधिकारी ने दक्षिण एशियाई देश के हालात को लेकर चिंता जताई थी और भारत में आना चाहते थे.
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारत ने अमेरिकी आयोग के पूर्वाग्रहों से ग्रसित और भ्रामक सर्वे को सिरे से खारिज कर दिया है.
  • जयशंकर ने कहा, भारतीय नागरिकों के अधिकारों को लेकर किसी विदेशी संस्था को हस्तक्षेप करने का कोई भी अधिकार नहीं बनता है.
     यह भी पढ़ें - राहुल गांधी ने की पूर्व राजनयिक से चर्चा, कहा- धर्म के आधार पर बांटने वालों ने खुद को राष्ट्रवादी बताया