राहुल गांधी ने की पूर्व राजनयिक से चर्चा, कहा- धर्म के आधार पर बांटने वालों ने खुद को राष्ट्रवादी बताया

  • कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राजदूत प्रोफेसर निकोलस बर्न्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.
  • राहुल ने अमेरिका में नस्लवाद के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की तुलना भारत से करते हुए कहा कि दोनों ही देशों में असहिष्णुता काफी बढ़ गई है.
  • बर्न्स ने अमेरिका-भारत की चीन से तुलना करते हुए कहा, हम आज काफी बेहतर हैं हमें उम्मीद है कि दोनों ही देशों में लोकतंत्र मजबूत होगा.
  • राहुल ने कहा, दोनों देशों के बीच पहले रिश्ते काफी बेहतर हुआ करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में दोनों ही पक्षों से मायूसी देखी गई है.
  • निकोलस बर्न्स ने कहा, जब हम मनमोहन सिंह के साथ काम करते थे तो हमारे देशों के बीच व्यापार व सेना को आधुनिक बनाने पर काम होता था.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन में पूरी सैलरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने कहा- उद्योग बातचीत से हल निकालें