लॉकडाउन में पूरी सैलरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने कहा- उद्योग बातचीत से हल निकालें

  • कोरोना व लॉकडाउन की सबसे अधिक मार मजदूर व कर्मचारियों पर पड़ी है, पूरी सैलरी को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
  • सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच विवादों को बातचीत के जरिए निपटाने का प्रयास किया जाना चाहिए.
  • कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में चार हफ्ते के बीच जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है, साथ ही कहा, किसी पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी.
  • कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही नियोक्ताओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था, ये आदेश आगे भी जारी रहेगा.
  • बता दें कि लॉकडाउन में करोड़ों लोगों को प्राइवेट कंपनियों ने नौकरी से या तो निकाल दिया या फिर उनकी सैलरी को आधा कर दिया.
     यह भी पढ़ें - कोरोना के बीच इलेक्शन मोड में सीएम नीतीश, कहा- एक मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई का इंतजाम