कोरोना के बीच इलेक्शन मोड में सीएम नीतीश, कहा- एक मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई का इंतजाम

  • कोरोना संकट के बीच बिहार चुनावी मोड में आ चुका है, सत्ता पक्ष व विपक्ष लगातार लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
  • सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा, कि अगर दोबारा सत्ता में आए तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे
  • नीतीश ने कहा, जैसे हम लोगों ने हर घर बिजली पहुंचाई ठीक उसी तरह से कृषि क्षेत्र के लिए अलग से फीडर का काम तेजी से करेंगे.
  • नीतीश इस समय हर दिन करीब 4 जिलों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल सम्मेलन के जरिए बात कर रहे हैं, सभी को तैयार रहने को कह रहे हैं.
  • जदयू के नेता मानते हैं कि चुनाव तक माहौल काफी हद तक बदल जाएगा क्योंकि वापस आए सभी लोगों को काम दे पाना कठिन चुनौती है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए करीब 11 हजार केस, 396 लोगों की गई जान