
कोरोना संकट : टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए करीब 11 हजार केस, 396 लोगों की गई जान
- देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 10,956 केस आने से संक्रमितों की संख्या 2,97,535 हो गई है.
- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 396 लोगों की मौत हुई, अब तक 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है, 1,47,195 ठीक हो चुके हैं.
- महाराष्ट्र इस समय बुरी तरह से प्रभावित है, 11 जून को रिकॉर्ड 3,607 केस आए, दिल्ली में 1,877, गुजरात में 513 व यूपी में 478 नए मामले आए.
- पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 152, दिल्ली में 101, गुजरात में 38, यूपी में 24, हरियाणा में 12 व बंगाल में 10 लोगों की मौत महारारी से हुई.
- कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर पहुंच गया है, उसके आगे अब अमेरिका, ब्राजील व रूस है.
यह भी पढ़ें - कोरोना से संकट में दिल्ली, पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 1877 नए केस, हो सकता है लॉकडाउन





























































