कोरोना से संकट में दिल्ली, पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 1877 नए केस, हो सकता है लॉकडाउन

  • दिल्ली में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में राजधानी में 1877 नए केस आए, ये एक दिन में अबतक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
  • स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की मौत हो चुकी है, राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 1,085 हो गया है.
  • हर दिन बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में एकबार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं.
  • सूत्रों के मुताबिक लगातार बिगड़ते हालात व संभावित लॉकडाउन को लेकर को लेकर सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है.
  • दूसरे राज्यों के मरीजों को अनुमति देने से दिल्ली सरकार की चिंता और बढ़ गई है, सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों के बेड भी भर रहे हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय का सर्वे, देश की एक फीसदी से भी कम आबादी प्रभावित