फिर लॉकडाउन लगाने की ओर उद्धव का इशारा, कहा- पाबंदियों का करें सम्मान

  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, राज्य में मरीजों की संख्या 95 हजार के करीब पहुंची गई।
  • वहीं, अब तक 3500 के करीब लोगों ने अपनी जान गंवाई, पिछले 24 घंटे में 3254 नए केस सामने आए हैं।
  • बढ़ते मामलों के बीच मुख्ममंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर लॉकडाउन के लगने की ओर इशारा किया है।
  • बुधवार को उद्धव ने कहा, ‘यदि लोग पाबंदियों का सम्मान नहीं करेंगे तो राज्य में फिर लॉकडाउन लागू हो सकता है।’ 
  • सीएम उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग केंद्र से की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों का उत्पात जारी, फॉरेस्ट ऑफिस जलाया