
कोविड-19: गुजरात में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, 25 और मौतें हुई, पॉजिटिव 17 हजार के पार
- गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई, अब तक 1063 की मौत हुई।
- अहमदाबाद में सबसे अधिक 22 मौतें हुई हैं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17217 पहुंच गई है।
- वहीं, अनलॉक-1 के तहत सोमवार से राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, सचिवालय आदि पूरी तरह कार्यरत हो गए।
- स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 861 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
- अब तक कुल 10770 मरीज स्वस्थ्य हुए है, वहीं 5374 लोग बीमार हैं जिनमें से 65 वेंटिलेटर पर रखे गए हैं।
