आरटीआई में खुलासा: महाराष्ट्र में सीएम रिलीफ फंड में 342 करोड़ जमा हुए, कोरोना पर 25% भी खर्च नहीं

  • एक आरटीआई में सामने आई जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र कोरोना रिलीफ फंड में कुल 342 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। 
  • इसमें से कोरोना महामारी पर 23 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपए और मजदूरों पर 56 करोड़ 32 हजार 70 रुपए खर्च किए गए हैं।
  • यानि अब तक कुल 79 करोड़ से ज्यादा खर्च किया जा चुका है और 262 करोड़ से ज्यादा रकम अभी खर्च नहीं हुई है। 
  • उद्धव सरकार ने 7% राशि स्वास्थ्य सेवा, मजदूरों के टिकट पर 16%, दुर्घटना के मृतकों पर 0.23% रकम खर्च की है। 
  • आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मुताबिक आज भी सीएम रिलीफ फंड में रु 262.28 करोड़ रुपए की धनराशि जमा है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लागू ‘मिशन बिगिन अगेन’, आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर

More videos

See All