महाराष्ट्र में लागू ‘मिशन बिगिन अगेन’, आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर

  • पूरे देश में आज लॉकडाउन के पांचवे चरण की  शुरुआत हो चुकी है, हालांकि इसे अनलॉक का नाम दिया जा रहा है।
  • महाराष्ट्र में इसे 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया है, ग्रीन, ऑरेंज और कंटेनमेंट जोन के हिसाब से छूट को बांटा गया है। 
  • ग्रीन जोन में टू-फोर व्हीलर, खेती, दुकान, सप्लाई, शराब की दुकानें, बैंक, होम डिलीवरी रेस्तरां को इजाजत दी गई है।
  • ऑफिस आने-जाने वाले सभी स्टाफ या विजीटर्स की एंट्री लेने से पहले थर्मल स्कैनर मशीन से तापमान मापा जाएगा।
  • ऑफिस के अंदर दो कर्मचारियों के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट होनी चाहिए या एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़ी साजिद-वाजिद की मशहूर सिंगिंग जोड़ी, महामारी की चपेट में आने से वाजिद की मौत

More videos

See All