
लॉकडाउन ने बिगाड़ा गुजरात का बजट, अर्थव्यवस्था चलाने के लिए लेना पड़ा 5000 करोड़ का कर्ज
- कोरोना ने सिर्फ आम लोगों का बजट बिगाड़ा है बल्कि सरकार के बजट को भी बुरी तरह से प्रभावित करते हुए कर्ज लेने पर मजबूर कर दिया है.
- गुजरात की रुपाणी सरकार ने अपने खर्च को पूरा करने के लिए पिछले दो महीने में 5000 करोड़ रुपए के कर्ज लेने की जरूरत आन पड़ी है.
- एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा लगाए गए विभिन्न करो से उसकी कमाई आधी हो गई है, जिसके कारण अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई.
- एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल माह में डीजल, गैस की बिक्री से मिलने वाले राजस्व में करीब 800 करोड़ रुपए की कमी आई.
- इसी तरह स्टांप ड्यूटी कलेक्शन जो करीब 500-600 करोड़ मासिक आता है वह अप्रैल में महज 15 करोड़ रुपए आया, जिससे कर्ज की जरूरत पड़ी.
यह भी पढ़ें - मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार से मांगे 5000 करोड़, कहा- सरकार के पास सैलरी देने के पैसे नहीं
