मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार से मांगे 5000 करोड़, कहा- सरकार के पास सैलरी देने के पैसे नहीं 

  • कोरोना के खतरे को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से महामारी तो नहीं रुकी पर कई प्रदेशों की अर्थव्यवस्था थम गई, दिल्ली उनमें से एक है.
  • रविवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पिछले दो महीने में सरकार को महज 1 हजार करोड़ का राजस्व मिला है.
  • वित्त मंत्री सिसोदिया ने कहा, अन्य स्रोतो के जरिए 725 करोड़ मिले, लेकिन दिल्ली सरकार को 3500 करोड़ रुपए हर माह वेतन ही देना होता है
  • मौजूदा हालात को देखते हुए सिसोदिया ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपए मांगे है, इसको लेकर उन्होंने निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखी है.
  • बता दें कि दिल्ली में कोरोना संकट लगातार गहराता चला जा रहा है, पिछले तीन दिन से वहां 1-1 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले निकल रहे हैं.


    यह भी पढ़ें - मन की बात : पीएम मोदी ने कहा, देश काफी हद तक खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत