80 श्रमिकों की मौत पर फूटा प्रियंका का गुस्सा, कहा- शुरू से की गई उपेक्षा
प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है, इसको लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं.
एक अधिकारी ने डेटा शेयर करते हुए बताया कि 1 की मौत कोरोना से हुई है, बाकी 11 की मौत किसी न किसी बीमारी से हुई है.
इसपर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मृत्यु हो गई, कई जगह यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें हैं.
उनका कहना है कि 40% ट्रेनें लेट चल रही हैं, कितनी ट्रेनें तो रास्ता भटक गईं. इस बीच रेल मंत्रालय का कहना कि कमजोर लोग ट्रेन से यात्रा न करें जो चौकाने वाला है.
प्रियंका ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरू से उपेक्षा की गई. जबकि इस मौके पर श्रमिकों के साथ ज्यादा संवेदनशीलता के साथ काम लेना चाहिए.