भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, 'पहले विपक्ष बाल नोचता था लेकिन अब पगलाकर पूरा शरीर नोच रहा है'

  • गोरखपुर सदर से भाजपा सांसद रवि किशन ने अपने एक साल के कार्यकाल को शानदार बताया है, कहा कि चुनाव जीतने के बाद से वो लगातार गांवों के मुद्दों को उठाते रहे हैं.
  • सांसद ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है, उसी तरह इनकी भी कथनी और करनी में अंतर नहीं है.
  • भाजपा सांसद ने विपक्षी दल को पागल करार दिया, कहा कि फ्रट्रेशन में विपक्ष अपना पैर अपने मुंह में लेकर चबा रहा है.
  • उन्होंने दावा किया कि 40-50 साल तक विपक्ष का कोई भविष्य नहीं है, इसलिए ये लोग बाल तो नोचते ही थे पर पगलाकर अब शरीर नोच रहे हैं.
  • रवि किशन ने बताया कि उन्होंने मुंबई में जरूरतमंदों तक राशन के पैकेट पहुंचवाए हैं, लेकिन विपक्षी दल का कोई भी कार्यकर्ता कहीं नहीं दिखा.

    यह भी पढ़ें- शिवपाल की हो सकती है घर वापसी! बोले- कद के हिसाब से पद मिला तो सारे दरवाज़े खुले